ये प्यार ही तो है ..🌹💞

ये प्यार ही तो है…

जो तुझे सोचते ही मेरे होठों पर एक मुस्कान दे जाती है,❣️

तो कभी आंखों में आंसू दे जाती है

कभी सबके बीच अकेलेपन का एहसास

तो कभी अकेले में भी एक तेरे होने का एहसास करा जाती है..💞

ये प्यार ही तो है ,

जो चांद में भी तेरा चेहरा मुझे दिखता है ..💫

तो कभी बारिश की बूंदों में तेरे छूने का एहसास मुझे होता है☔☔☔

कभी इन हवाओं में तेरी बातों की धुन सुनाई देती है

तो कभी सूरज की रोशनी में🌄

तेरी आंखों में मेरे प्यार की चमक दिखाई देती है…

ये प्यार ही तो है..

जो तेरे याद करने पर मेरे दिल की

धड़कन बढ़ने सी लगती है ❤️

और फिर मेरा दिल भी

तेरी यादों में कहीं खो जाता है 💫

ये प्यार ही तो है

जो तेरे हर ख्याल से प्यार है मुझे 💗

जो तेरे हर दीदार का

इंतजार है मुझे

ये प्यार ही तो है… 😊💞

– Anjali , RBWF 😇

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started